[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

नंदावट में आध्यात्मिक आलोक — 18 जैन साधु-संतों का दिव्य मिलन

SHARE:


भीम, (चन्दनसिह)
कस्बे के निकटवर्ती नंदावट गांव स्थित जय आनंद जनपरमार्थ संस्थान परिसर आज अध्यात्म के उजास से आलोकित हो उठा।

श्रमणसंधीय उपप्रवर्तक सन्मति मुनि साहिल, डॉ. संदेश मुनि, बाल संत कथन मुनि आदि ठाणा-3 एवं महासाध्वी जयमाला जीजी म.सा. आदि ठाणा-7, महासाध्वी कमलप्रभा आदि ठाणा-5, महासाध्वी प्रतीकप्रभा आदि ठाणा-3 सहित कुल 18 जैन साधु-संतों के अद्वितीय आध्यात्मिक मिलन का साक्षी बना।
प्रातः साढ़े तीन गुरुभगवंत एवं आठ साध्वियों का सिंगाड़ा-जस्साखेड़ा मार्ग से पैदल विहार करते हुए संस्थान परिसर में मंगलप्रवेश हुआ। जहां पूर्व से विराजमान तपाचार्या गुरुमाता जयमाला जीजी म.सा. आदि ठाणा-7 द्वारा भावभरी अगवानी कर विहार की सुखसाता पूछी गई।
साधु-संतों के इस मिलन से संस्थान परिसर का माहौल धर्म, भक्ति और गरिमा से सरोबार हो गया। उपस्थिति भक्तगण भावविभोर हो उठे तथा जयकारों से परिसर गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत टोगी की प्रशासक शांतादेवी, संस्थान के व्यवस्थापक किशन मेवाड़ा, समाजसेवी नारायणसिंह, चंदनसिंह, विमनसिंह, रोडमल, महेन्द्रसिंह, हुकमीवंद, प्रेमकुमार, गौरवकुमार आदि ने साधु-संतों के विहार की सेवा एवं दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now