
उ प रेलवे मुख्यालय में अल्प वेतन कर्मचारियों को बांटी लोई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) मकर संक्रांति महापर्व से पूर्व दिवस पर एवं भीषण सर्दी के बीच मानव सेवा का एक प्रेरक दृश्य आज उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में देखने को मिला।

टीम मित्राय फाउंडेशन के सहयोग से यहाँ कार्यरत सफाईकर्मी, माली, गार्ड और ड्राइवरों जैसे अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को गर्म लोई (शॉल) भेंट की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता CPRO कैप्टन शशि किरण ने की। उन्होंने कहा, “कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।

“वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त IAS के.के. सिंघल ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दूसरों की पीड़ा समझना ही असली इंसानियत है। उन्होंने समाज के हर संपन्न वर्ग को ऐसे नेक कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।

मित्राय फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. विनीत शर्मा और योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले 14 वर्षों से राजस्थान में सक्रिय है। अब तक 65,000 से अधिक बच्चों और कर्मचारियों को हुडी और जैकेट जैसे गर्म वस्त्र वितरित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम के अंत में मित्राय साथी दीपिका ने सभी अतिथियों और लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Author: Aapno City News




