
संतों महंतों के सानिध्य में भजन संध्या के साथ प्रसादी वितरण।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) फुलेरा थाना स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को दादू संप्रदाय के संतो महंतों के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन के साथ पोष बड़ा (ढोना) एवं पंगत प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पोष बड़ा डोना प्रसादी प्राप्त किया तथा पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया। फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोष बड़ा(ढोना)व पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दादू संप्रदाय के दादू आश्रम फुलेरा के संत स्वामी राम प्रकाश दास महाराज, बिचुन रोड दादू पालका स्थित दादूद्वारा के संत गोविंद दास महाराज एवं परमेश्वर दास महाराज के सानिध्य में संकीर्तन,दादूवाणी एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

भजनों को श्रवण कर श्रद्धालु भक्तों ने अपने आप को दौरान विद महसूस किया।इस अवसर पर सांभर उप पुलिस अधीक्षक अनुपम मिश्रा एवं प्रशिक्षु आरपीएस पुनीत गुप्ता, चालक सुरेश चौधरी, इंदरचंद शर्मा ‘पप्पू’ तथा थाना स्टाफ मौजूद रहे।

Author: Aapno City News





