
थानाधिकारी ने मय जाप्ता,सांसी बस्ती व बाजार में की सघन जांच।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे में मकर संक्रांति के त्योहार पर सुख नशे की रोक एवं पतंगबाजी के तहत उपयोग में लिए जाने वाले चाइनीज मांझे पर रोक को लेकर फुलेरा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने रविवार को सांसी बस्ती एवं कस्बे के बाजारों में पतंग मांझा बेचने वालों को समझाईस करते हुए बताया कि चाइनीस मांझा ना तो बिक्री करें और ना ही उपयोग किया जाए, ऐसा करते हुए पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

इसी प्रकार सुख नशा की बिक्री करते हुए पाए जाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रविवार को स्वयं थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार, पुलिस एवं महिला कांस्टेबल को साथ लेकर कस्बा फुलेरा में सांसियों की बस्ती में मकान के आसपास सुख नशा नहीं बेचने की हिदायत देते हुए चेकिंग की गई।

तथा मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंग मांझे की दुकानों पर चाइनीज मांझा नहीं बेचे के लिए पाबंद किया गया। थाना प्रभारी यादव ने आमजन से अपील की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री एवं उपयोग होने पर पुलिस को तुरंत सूचना करें। जिससे चाइनीज मांझे के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सके।

Author: Aapno City News





