[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता में साध्वी सीताबाई जी महाराज की द्वितीय बरसी पर सात दिवसीय सत्संग व प्रवचन 24 से 30 जनवरी तक

SHARE:

साध्वी सीताबाई जी महाराज की द्वितीय बरसी पर 24-30 जनवरी तक सात दिवसीय सत्संग व प्रवचन


कुचेरा के संत सुखदेव जी महाराज के मुखारविंद से अमृत वचन प्रवचन


गंगादास जी आश्रम विष्णुसागर में प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक कार्यक्रम


सांयकालीन आरती 6–7 बजे, भजन संध्या 8–10 बजे


30 जनवरी को द्वितीय बरसी, चरण पूजा, मां आरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन


भारी संख्या में भक्तगण एवं साधु-संतों की उपस्थिति की संभावना


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
साध्वी सीताबाई जी महाराज की द्वितीय बरसी के उपलक्ष्य में इस वर्ष सात दिवसीय सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रवचन कुचेरा के संत श्री सुखदेव जी महाराज के मुखारविंद से होंगे।


श्री गंगादास जी आश्रम विष्णुसागर के संत पुरुषोत्तम दास उर्फ‘पुरखाराम’ जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय बरसी एवं चरण पूजा, मां आरती एवं महाप्रसादी कार्यक्रम 24 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा।


कार्यक्रम में दादूपंथ देश के आचार्य श्री ओमप्रकाश दास जी महाराज (नारायण) के आशीर्वाद से संत सुखराम देव जी महाराज कुचेरा द्वारा अमृत वचन, कथा प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गंगादास आश्रम विष्णुसागर में संपन्न होगा।


सांयकालीन आरती 6 से 7 बजे तक तथा रात्रि भजन संध्या 8 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।
30 जनवरी को साध्वी सीताबाई जी महाराज की द्वितीय बरसी पर विशेष चरण पूजा, मां आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। जिसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल होकर साधु-संतों के भजन-कीर्तन एवं प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now