
“जिंदगी की पटरी पर शॉर्टकट नहीं, सतर्कता ही असली संरक्षा” एडीआरएम :अंसारी
फुलेरा (दामोदर कुमावत)। भारतीय रेलवे में संरक्षा, सुरक्षा और समय पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फुलेरा स्थित सिग्नल विभाग कार्यालय में बुधवार को एक भव्य ‘सेफ्टी सेमिनार’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे के आला अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि रेलकर्मियों की संरक्षा ही रेल की सुरक्षा है।

सुरक्षा के तहत शॉर्टकट से बचें, सतर्कता अपनाएं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीआरएम (जयपुर) अशफाक हुसैन अंसारी ने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा, उन्होंने “रेल संचालन एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें समय पालन और कर्तव्य का ध्यान तो रखना ही है, लेकिन सबसे पहले अपनी सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। कार्य के दौरान कभी भी जल्दबाजी या शॉर्टकट न अपनाएं,क्योंकि एक छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है

अनुशासन ही आधार: सिग्नल विभाग के अधिकारी अभिषेक दीक्षित एवं मयंक शर्मा ने जोर दिया कि संरक्षा, सुरक्षा और समयपालन भारतीय रेल के तीन मुख्य स्तंभ हैं। उन्होंने रेलकर्मियों से पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ ड्यूटी करने का आह्वान किया। ज्ञान और जागरूकता: कार्यक्रम के दौरान रेल संरक्षा से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। कर्मचारियों की जागरूकता परखने के लिए एक इंटरेक्टिव क्विज (क्यूज) का भी आयोजन किया गया। सम्मान और परंपरा: कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। अंत में बालाजी मंदिर में प्रसाद भोग लगाकर सभी ने साथ मिलकर ‘पंगत प्रसादी’ ग्रहण की। इस अवसर पर सेमिनार में सीनियर डी.एस.टी.ई. ललित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इसमें मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे: विशिष्ट अतिथि: सीडीईएनमनोज मीणा, सीडी एसओ मन मोहन मीणा,सीडी एमई प्रमोद रावत, सीडीईई एस.के. गुप्ता और एडीईएन संजय पूनिया मौजूद रहे। वहीं
एस.के. माथुर ने अपने सधे हुए और प्रभावशाली अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया।
अधिकारियों का संदेश: “फुलेरा सिग्नल विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हर विभाग में होने चाहिए ताकि हर कर्मचारी अपने कर्तव्यों और सुरक्षा नियमों के प्रति अपडेट रहे।”

Author: Aapno City News





