
रूण फखरूदीन खोखर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जुगल किशोर सैनी ने मंगलवार को रुण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बारीकी से जांची व्यवस्थाएं→ डॉ. सैनी ने अस्पताल के लैब, लेबर रूम और ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर (DDC) का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यक्षमता और लैब टेस्ट की रिपोर्टिंग प्रक्रिया को देखा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में स्वच्छता और रिकॉर्ड संधारण को लेकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

फील्ड स्टाफ की ली बैठक→ निरीक्षण के पश्चात CMHO ने सेक्टर की आशा सहयोगिनियों और एएनएम (ANM) की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए।
कार्यशैली की सराहना→ निरीक्षण के अंत में डॉ. जुगल किशोर सैनी ने PHC के स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसी तत्परता और सेवा भाव से कार्य जारी रखें ताकि आमजन का सरकारी चिकित्सा संस्थान पर विश्वास और मजबूत हो सके।

Author: aapnocitynews@gmai.com





