[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

जैन आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर  महाराज का गांव रूण में हुआ मंगल प्रवेश

SHARE:

रूण फखरूदीन खोखर

धर्म सभा को किया संबोधित

जैनाचार्य पदम श्री विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज का मंगलवार को गांव रूण में मंगल प्रवेश हुआ। बैंड बाजों की धून के साथ महिलाओं ने मंगलाचरण गाया, वही हाथी घोड़े के साथ जैन मुनि श्रधालुओं के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए प्राचीन शांतिनाथ जैन मंदिर गए और वहां पर दर्शन लाभ लिया,

इसके पश्चात  खेल मैदान रूण में आयोजित प्रवचन स्थल पर अपने प्रवचनों में नित्यानंद सूरीश्वर महाराज ने कहा कि जैन धर्म के दया करूणा भाव को अभिव्यक्त करते हुए जीवन को संयमित बनाने का तरीका सीखना चाहिए। इस मोके पर गांव रूण के आपसी भाईचारे की सराहना की और कहा कि जब भी में इस गांव में आता हूं ऐसा  माहोल देखता हूं तो मेरा दिल प्रफुल्लित हो जाता है।

इस मोके पर मंच संचालन रमेश चंद्र ने किया, वही पैदल संघ के लाभार्थी नागौर के भूरट्ट परिवार का और गांव के गणमान्य नागरिकों का  रुण जैन श्रीसंघ ने स्वागत किया। इस मौके पर प्रसन्न चंद्र कटारिया ,इंन्दरचंद कटारिया, बनेचंद गांग, महावीर चंद कोठारी ,संजय कुमार, गणपत मुनीम सहित गांव के गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित रहे और शाम को गागुडा के लिए महाराज ने विहार किया। रात्रि विश्राम यही पर होगा और बुधवार सुबह मेहता रोड पार्श्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now