[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भारी वित्तीय अनियमितता पर ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ की सेवाएं समाप्त

SHARE:


झुंझुनूं आपणो सिटी ब्युरो
ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ की सेवाओं को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते समाप्त कर दिया गया है। जिला परिषद झुंझुनूं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि सिद्धार्थ खीचड़ ग्राम पंचायत पातुसरी एवं नयासर, पंचायत समिति झुंझुनूं में पदस्थापित रहते हुए राजकीय राशि का दुरुपयोग करते पाए गए।
जांच में यह प्रमाणित हुआ कि सिद्धार्थ खीचड़ द्वारा अपनी पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों में क्रमशः ₹46,86,889/- एवं ₹55,92,600/- की राशि अनाधिकृत रूप से हस्तांतरित की गई। इसके अतिरिक्त ₹66,940/- नकद राशि के गबन का भी आरोप जांच में सही पाया गया।
जिला परिषद प्रशासन के अनुसार, कार्मिक द्वारा परिवीक्षाकाल के दौरान इतनी बड़ी राजकीय राशि का दुरुपयोग किया जाना अत्यंत गंभीर दुराचरण एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इसे प्रशासन ने सेवा नियमों का घोर उल्लंघन माना।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर एवं प्रशासक जिला परिषद झुंझुनूं डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर 2025 को आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम विकास अधिकारी पद से सेवाएं समाप्त (Termination of Service) करने का निर्णय लिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजकीय धन के दुरुपयोग के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now