
फुलेरा (दामोदर कुमावत) “पर हित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीरा सम नहीं अधमाई” इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए अंजलि महिला एवं बाल विकास संगठन ट्रस्ट की ओर से महंत बालमुकुंद आचार्य के जन्मदिन के पूर्व दिवस शनिवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर नेक कार्य किया।

गौरतलब है कि देश और प्रदेश में गरीब जरूरतमंद एवं शोषित वर्ग के लोगों की मदद के लिए बड़ा ही योगदान देकर समाज उत्थान में लगी हुई अंजलि महिला एवं बाल विकास संगठन ट्रस्ट के निदेशक रामजीलाल शर्मा एवं उनकी टीम ने शनिवार को फुलेरा नगर में खेल मैदान के पास अंडरपास पर खुले में गुजर बसर करने वाले लोगों को कंबलें बांटी,

इसी प्रकार रेलवे स्टेशन तथा सांभर रोड स्थित गाडिया लुहार परिवारों को कंबलों का वितरण कर बड़ा ही नेक कार्य किया। इस अवसर पर संगठन ट्रस्ट के रामजीलाल शर्मा, महेश दाधीच, भागचंद कुमावत, चिरंजी लाल बोराणा, प्रभु दयाल वर्मा,रामनारायण यादव, दामोदर कुमावत आदि लोगों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग किया।

Author: aapnocitynews@gmai.com





