
नन्हे मुन्नों को टॉफियां बांटकर किया उत्साहवर्धन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार की उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी के सांभर फेस्टिवल में आगमन के दौरान सेठ सूरजमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस मोके पर आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित कार्यकर्ता एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए जयकारो का उद्घघोष किया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शनी देखते हुए संतोष जताते हुए आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए। जबकि उन्होंने बच्चों को टोफियां बांट कर उत्साहवर्धन किया। वहीं उन्होंने पोषाहार के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, उप खंड अधिकारी ऋषिराज कपिल सहित अधिकारियों का लवाजमा साथ रहा। इसके पश्चात उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के आवास पर कुछ समय रुकने के बाद सांभर लेक फेस्टिवल उद्घाटन समारोह में शामिल होने सांभर लेक पहुंची।

Author: aapnocitynews@gmai.com





