
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुरानी धान मंडी स्थित ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता रहमतुल्ला अलेह की दरगाह में शनिवार को असर की नमाज के बाद 5:00 बजे झंडे की रस्म अदा की गई इसी के साथ मेले की विधिवत शुरुआत होगी।

हर वर्ष की भांति मरहूम हाजी छोटू खां अगवान ठेकेदार आरा मशीन वाले के घर से, जोहर की नमाज के बाद सांय 4:0 बजे रवाना होकर जुलूस के साथ तेली दरवाजा, खारड़ा मोहल्ला होते हुए इमाम चौक से पुरानी धान मंडी से होकर दरगाह के बुलंद दरवाजे पर मरहूम छोटू खां अगवान के फरजंद शफात खान,

फारुख खान अगवान के दस्ते मुबारक परचम कुशाही से झंडे की रस्म अदा की गई। इसी के साथ 4 जनवरी तक दरगाह में उर्स मेला आयोजित होगा। इस मौके पर थानेदार बाबू खान, जुल्फिकार अगवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





