
मंडल का कार्यकाल पूरा होने पर राज्य सरकार ने दी नियुक्ति।
अतिक्रमण पर अंकुश लगे,नगर का सौंदर्य बढ़े: ऋषि राज
फुलेरा(दामोदर कुमावत) नगर पालिका फुलेरा के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने सांभर उपखंड अधिकारी(एसडीएम)ऋषि राज कपिल को नगर पालिका का प्रशासक नियुक्त किया है।उप खंड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने बुधवार को औपचारिक रूप से नगर पालिका फुलेरा के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया ।

इस मौके पर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने नवनियुक्त प्रशासक ऋषि राज कपिल का माला व साफा पहना कर पारंपरिक तरीके से स्वागत अभिनंदन करते हुए मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सहित पालिका के सभी अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रशासक ऋषि राज कपिल ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था, मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हठाने, विकास कार्यों की निरंतरता और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करवाया जाएगा। जिससे गरीब, पिछड़े और जरूरमंद परिवारों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस मौके पर प्रशासक ऋषि राज नेपालिका सभागार में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारीयों से शिविर की फीडबैक लेते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। तथा एक पट्टा आवेदक वीरेश कुमार पंचोली को एक पट्टा वितरण किया। जबकि
अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए सदैव तत्पर रहकर, अतिक्रमण पर अंकुश लगाने,स्वच्छ भारत की तर्ज पर स्वच्छ फुलेरा सहित मूलभूत सुविधाओं पर क्रियान्वित्ती की जाएगी।

Author: aapnocitynews@gmai.com





