

नावा शहर
उप जिला चिकित्सालय शहर सीमा में बनाने की मांग को लेकर पेंशनर समाज लामबंद
राजास ग्राम में प्रस्तावित भूमि आवंटन का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राजकीय उप जिला चिकित्सालय को शहर की सीमा में ही बनाए जाने की मांग को लेकर पेंशनर समाज उप शाखा नावा सिटी भी आंदोलन में कूद पड़ा है। सरकार द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय नावा के नव निर्माण के लिए शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर राजास ग्राम में भूमि आवंटन किए जाने के निर्णय का पेंशनर समाज ने कड़ा विरोध जताया है।
पेंशनर समाज उप शाखा नावा सिटी की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मालचंद भार्गव के नेतृत्व में उप खण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि चिकित्सालय जैसी अत्यंत आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं यदि शहर से दूर स्थापित की जाती हैं, तो इससे बीमार वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष रूप से पेंशनर वर्ग को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
पेंशनर समाज ने सरकार से मांग की कि उप जिला चिकित्सालय का निर्माण शहर की सीमा के भीतर ही किया जाए, ताकि आमजन के साथ-साथ वृद्ध और असहाय लोगों को समय पर उपचार की सुविधा मिल सके। संगठन का कहना है कि शहर से दूर अस्पताल बनने से आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार माथुर, सचिव मदन लाल पिपलोदा, सहायक सचिव बजरंग लाल चेजारा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, संगठन मंत्री शंकर लाल वर्मा, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सांखला, पूर्व सचिव बाबूलाल टाक, जय कुमार टेलर, मदन लाल शर्मा, शंकर लाल सोनी, शिव दत्त शर्मा, पुष्कर नारायण, भवरु खान, नटवरलाल पारीक, सीताराम नागा, कानाराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पेंशनर उपस्थित रहे।
पेंशनर समाज ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





