[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 दिसंबर को मेड़ता में, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे साथ राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात

SHARE:

डांगावास से बदलेगी किसान राजनीति की तस्वीर

नागौर
मेड़ता उपखंड के डांगावास गांव में मंगलवार, 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के आयोजन के साथ ही राजस्थान की कृषि एवं ग्रामीण विकास नीति को नई दिशा मिलने जा रही है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक मंच से प्रदेश के किसानों को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
हवाई मार्ग से आगमन, सीधे किसान सम्मेलन स्थल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह 11.40 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 12.05 बजे डांगावास हेलीपैड पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री 2.40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
किसानों के खातों में सीधे पहुंचेगी 1,200 करोड़ की राशि
सम्मेलन के दौरान किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति
राज्य परियोजनाओं के तहत 1,200 करोड़ रुपये का सीधा लाभ किसानों को
31,600 कृषकों को 200 करोड़ रुपये (कृषि एवं उद्यानिकी योजनाएं)
5 लाख कृषकों को 700 करोड़ रुपये (कृषि आदान-अनुदान)
18,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण)
4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपये (मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना)
नागौर जिले को मिलेंगी 351 करोड़ की विकास योजनाएं
सम्मेलन में नागौर जिले में 351 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे जिले के आधारभूत ढांचे, सड़क, आवास एवं कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
कई दिग्गज मंत्री रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में
डांगावास में विशाल पंडाल, हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी हैं। संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी लगातार मौके पर डटे हुए हैं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now