[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

माॅडल जेल मेन्यूल 2016″ के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स का संयुक्त रुप से जेल निरीक्षण।

SHARE:


फुलेरा(दामोदर कुमावत)अध्यक्ष  तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक (लिंक अधिकारी) डॉ० ऋचा कौशिक की अध्यक्षता में उप कारागृह, सांभर लेक (फुलेरा) का “मॉडल जेल मेन्यूल 2016” के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स का संयुक्त रुप से जेल निरीक्षण किया गया।

जेल में निरुद्ध बंदीगणों से वार्तालाप संवाद कर मालूम किया गया कि जेल में किसी भी प्रकार का कोई जाती आधारित भेद भाव नहीं किया जाता है उप कारागृह सांभर लेक फुलेरा के लंगरखाना (रसोई) में कार्यरत बंदीगण से बातचीत की गई बंदीयों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का जाति आधारित भेदभाव नहीं किया जाता है। कार्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।

इस कार्यक्रम में उप खण्ड अधिकारी ऋषि राज कपिल, प्रधानाचार्य राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांभर लेक से टीकमचंद मालाकार, कृषि विभाग से कैलाश चौधरी, गोल्डन ड्रीम सोसायटी अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सपना सबनानी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ० राज चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संजय कुमार वर्मा, समाज कल्याण विभाग से डॉ० शंकर लाल तालुका विधिक सेवा समिति सांभर लेक से चान्दमल सांभरिया, भागचंद कुमावत, उप कारापाल भरत लाल मीणा, उप प्रहरी पूरण सिंह,प्रहरी गिरदावर, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now