
रूण फखरूदीन खोखर
पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में 21 दिसंबर को अटल सेवा केंद्र में निशुल्क नेत्र चिकित्सा और परामर्श शिविर का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति मुंडवा के गांव रूण में 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 तक अटल सेवा केंद्र में शिविर का आयोजन होगा।

समस्त ग्रामीण के सहयोग से राधा माधव हॉस्पिटल सेवा समिति मेड़ता सिटी के सौजन्य से इस शिविर में आंखों की निशुल्क की जांच होगी। इसी कड़ी में बुधवार को पोस्टर के विमोचन के मौके पर गौशाला अध्यक्ष रामेश्वर गोलिया,भंवरलाल मेघवाल,

समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, ललिता चौधरी ऑप्टोमेट्रिस्ट, रक्तवीर सुमेर चौधरी, फखरुद्दीन खोखर, राजेंद्र सारण, रामकिशोर गोलिया, राम अवतार गोलिया,नरसिंह राम बेनीवाल सहित काफी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





