
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान पेंशनर समाज फुलेरा की, आवश्यक बैठक शाक्त सिंह की अध्यक्षता में श्री रामद्वारा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 17 दिसम्बर 2025 “पेंशनर दिक्सू” आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही आयोजन समिति का गठन किया जिसमे रमेशचन्द्र गोठवाल, सत्य नारायण शर्मा, विमल कुमार शर्मा, भवरलाल कुमावत, प्रभु दयाल कुमावत को मनोनित किया गया।

कार्यक्रम अनुसार 75 वर्ष की आयु से अधिक आयु के पेंशनर का सम्मान कियाजाना तय किया गया। पेंशनर्स के हितो में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर पर कुठाराघात से सम्बन्धित सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने सम्बाध ज्ञापन SP.M. के माध्यम से केन्द्र सरकार के वित्तमंत्री व प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाय।

बैठक में पेजनर भवन का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामेश्वर लाल यादव, मदन मेहरा भवरलाल कुमावत, नाथूलाल मावर, ओम प्रकाश अर्मा, कैलाश चन्द्र सोनी, आई उपस्थित रहे।,

Author: aapnocitynews@gmai.com





