[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक आयोजित।

SHARE:


बैठक में कार्यक्षेत्र के 565 युवा, युवतियों एवं लोगों ने भाग लिया।

फुलेरा(दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक
में कार्य क्षेत्र से 565 ग्रामीण, युवक, युवतियों, महिला, किसान सम्मिलित हुये । इस वर्ष 83 बालिकाओं को लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में लाभ मिल रहा है एवं 50असहाय ग्रामीणों को मूलभूत जरूरत की पूर्ति प्रक्रिया जारी है जिसे 30 दिसंबर तक पूर्ण करना है।

इस वर्ष 800 बालिकाओं के लिए 400-400 बालिकाओं के लिए  दो मेले 1 जनवरी और 4 जनवरी को बालिका मेला का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी बालिकाएं उसमें सम्मिलित हो सके हो सके 12 वर्ष से अधिक आयु की अन्य बालिकाएं भी बालिका समूह में सम्मिलित हो सकती है ।  पेयजल व्यवस्था में पेयजल लाभार्थियों को 15 तारीख की मासिक बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है इसी मीटिंग में टोकन दिए जाएंगे।  विगत 40 वर्षों से हो रही मासिक बैठक 15 तारीख को की जाए या नहीं इसपर उपस्थित ग्रामीणों  ने  इसी प्रकार जारी रखने का आग्रह  किया।

मीटिंग में बताया कि बालिका संसद 2025–26 का पांचवा अधिवेशन 1 फरवरी 2026 रविवार को आयोजित किया जाएगा। आज की मीटिंग में प्रसव पूर्व तीन माता को पोषाहार( सूखे मेवे )दिए गए है (1) पूजा पत्नी मनमोहन वर्मा त्योद (2) अनीता पत्नी जयनारायण वर्मा त्योदा (3) मानसा पत्नी रामेश्वर लाल मीणा खतवाड़ी।  प्रसव बाद दो माता को पोषाहार दिया गया जिसमें 2 किग्रा डेयरी घी एवं 2 किग्रा चीनी, शिमला पत्नी लोकेश सेनी त्योदा एवं अंजूलता पत्नी जितेंद्र रेगर जयसिंहपुरा  को दिया गया । बैठक में निर्माण संस्था खंडेल स्टाफ से सदस्य बागेश्वर वर्मा , अर्जुन सिंह शेखावत , अनीता देवी , चंद्रकांता  एवं लक्ष्मी नारायण कुमावत एवं सभी ग्रामीण सहेली पूरे समय उपस्थित रही।

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now