[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

कुमावत समाज सामूहिक विवाह व विकास समिति बैठक 19 को।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कुमावत समाज सामूहिक विवाह एव विकास समिति भंदे बालाजी की आवश्यक मिटिंग समिति अध्यक्ष  पन्नालाल  सिरस्वा की अध्यक्षता मे19 दिसंबर2025 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे नये भवन मे आयोजित होगी। जिसमे 19 फरवरी 2026 गुरूवार को 22 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न एवं आवश्यक विषयो पर विचार विमर्श कर मूर्त रूप दिया जाएगा।

सामूहिक विवाह हेतु टेन्डर व्यवस्था टेन्ट पान्डाल व्यवस्था, साउंड, स्टील अलमारी, आभूषण, निमन्त्रण पत्र, शेष रहे उपहार व्यवस्था पर सदन की सहमति से निर्णय लिया जायगा। निवेदन है कि लक्ष्य के अनुसार विवाह योग्य जोडो की संख्या बढ़ाने मे सहयोग करें। 11जोडो का पंजीयन हो चुका है।पहले आवे और पहले पावे की व्यवस्था है।अतः समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यो से निवेदन है कि दिनांक 19 दिसम्बर शुक्रवार अमावस्या को प्रातः 10.30 बजे पधारकर इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनकर अपने सुविचारो से लाभान्वित करे।

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now