
सरकार के दो वर्ष पूरे, मेड़ता में आरोग्य सेवा शिविर सफल


मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
जिला स्वास्थ्य समिति नागौर के तत्वावधान में उप जिला चिकित्सालय मेड़ता सिटी में राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को विशाल आरोग्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 1064 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 350 मरीजों की लैब जांच, 10 टीबी, 35 बीपी, 42 शुगर तथा 4 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही मेगा नसबंदी शिविर में 43 लाभार्थियों की सफल नसबंदी की गई।
इसी क्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में मेड़ता ब्लड बैंक टीम द्वारा 9 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, महिलाओं एवं शहर के युवाओं ने रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी, गजेसिंह गागुड़ा, महेन्द्र मुंडेल (मंडल अध्यक्ष), नवरत्नमल सिंघवी, कलरू सरपंच अशोक कलरू, श्वेता सोनी, रामावतार लेगा सहित जनप्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामेश्वर बेनिवाल, डॉ. यू.आर. बिंदा, श्रीकिशन जाजुन्दा एवं विक्रम जाजड़ा मौजूद रहे।


हालांकि आयोजन का दूसरा पक्ष राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया। नगर पालिका क्षेत्र में 40 वार्ड होने के बावजूद यदि प्रत्येक वार्ड से एक-एक व्यक्ति भी रक्तदान के लिए आता, तो 40 यूनिट रक्त संग्रह संभव था। वहीं, भाजपा मंडल स्तर से भी समान प्रयास होते, तो यह संख्या 80 यूनिट तक पहुंच सकती थी। इसके विपरीत, जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले कई बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद सीमित रक्त संग्रह ने पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों की वास्तविक जनपकड़ व संगठनात्मक क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

राज्य सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धियों और जनसमर्थन के रूप में प्रस्तुत कर रही है, लेकिन मेड़ता में यह रक्तदान शिविर उत्सव से अधिक आत्ममंथन का संकेत बनकर सामने आया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आने वाले चुनावों को देखते हुए पार्टी मेडतासिटी
खुशियां मनाने के साथ-साथ जमीनी नेतृत्व, समर्पण और कार्यकर्ताओं से जुड़ाव पर गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता है।

Author: aapnocitynews@gmai.com





