
समाज विकास के लिए समिति द्वारा लिए गए अहम निर्णय।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर श्री बालाजी बगीची स्थित कुमावत समाज भवन में अपराह्ण 3: 15 बजे समाज अध्यक्ष किशन लाल भोड़ीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें हाल ही नवनिर्मित प्रथम मंजिल भवन निर्माण के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

समाज के महामंत्री दामोदर प्रसाद कुमावत ने बताया कि समाज भवन एवं नव निर्मित प्रथम मंजिल भवन के रख रखाव एवं व्यवस्थाओं को लेकर समाज के उपस्थिति लोगों से विशेष चर्चा कर योजना बनाई गई, जिसके तहत सर्व सम्मति से समाज के लिए एवं अन्य समाज के लिए भवन बुकिंग करने पर निर्णय लिया गया, रख रखाव,विद्युत,जल एवं साफ सफाई के लिए विशेष निर्णय भी लिए गए। वहीं अधूरे रहे कार्यों के लिए वित्तीय व्यवस्था करने हेतु सामाजिक स्तर पर धन संग्रह करने एवं जिन लोगों में बकाया राशि बची हुई है

उसे भी समय रहते एकत्रित कर विकास किए जाने पर जोर दिया गया। वही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में तीये की बैठक (शोक सभा) हेतु भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में समाज के वयोवृद्ध मांगीलाल सारडीवाल,हनुमान प्रसाद किरोड़ीवाल,गुलाबचंद, सोहनलाल भोड़ीवाल,मदनलाल, मनोहर लाल सिंघाट्या, भगवान सहाय, शंकर लाल, देवीलाल किरोड़ीवाल, रूप कुमार बसंत कुमार पारमवाल, रमेश चंद, महेश कुमार भोड़ीवाल, गणपत लाल जलांधरा,नवनीत नेमीवाल, स्वरूपचंद किरोड़ीवाल, गिरधारी लाल, राधेश्याम मोरवाल, पेंटर गोपाल लाल, कैलाश चंद, रमेश चंद भोड़ीवाल सहित दर्जनों समाज बंधु उपस्थित थे। बैठक संपन होने पर हलवा एवं बड़ों का श्री बालाजी के भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई।

Author: aapnocitynews@gmai.com





