
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया पोस्टर का विमोचन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)देश की प्रमुख संस्था अंजलि महिला एवं बाल उत्थान संगठन ट्रस्ट द्वारा कर्जदारों एवं गरीबों के लिए एक अनूठा अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाली फाइनेंस कंपनियों एवं ब्याज माफिया के खिलाफ जन जागरूकता अभियान को लेकर विधायक बालमुकुंद आचार्य के कर कमल द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा ने बताया कि कोई भी पीड़ित हमसे सीधा संपर्क कर सकता है उन्हें कानूनी तौर से राहत प्रदान की जाकर मदद की जाएगी।

ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष महेश दाधीच के अनुसार 50 से अधिक मामले संस्था के पास आ चुके हैं,जिनके सहयोग कर उन्हें राहत दिलाई जा रही है पोस्टर विमोचन के अवसर पर महामंडलेश्वर व विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज सेवा का उत्तम उदाहरण है इससे गरीब एवं पीड़ित परिवारों को काफी लाभ मिलेगा।

Author: aapnocitynews@gmai.com





