[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

अ.भा.श्री खांडल विप्र महासभा कि आम सभा आयोजित।

SHARE:


भारतवर्ष में सबसे कम उम्र के विप्र खांडल सभा शाखा अध्यक्ष ‘आशुतोष’ निर्विरोध निर्वाचित ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के नरेना रोड स्थित श्री खांडल विप्र भवन पर सांय 4बजे अ.भा. श्री खांडल विप्र महासभा शाखा फुलेरा के आजीवन सदस्यों की आम सभा का आयोजन हुआ। विधिवत् प्रारम्भ हुई सर्वप्रथम आचार्य आशुतोष जमदग्नि द्वारा समाज के संरक्षक कुंदन लाल मुछवाल  के सानिध्य मं विधिवत रूप से देव पूजन किया गया ।

  सांभर से पधारे निर्वाचन पर्यवेक्षक रामावतार बढ़ाढ़रा व सहायक जगदीश काछ्वाल का, विद्यासागर जोशी व जगदीश रुंथला के निर्देशन में माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया सभा संचालन हेतु सभापति यादराम जोशी ने किया, निर्वाचन पर्यवेक्षक रामावतार बढ़ाढ़रा  ने विधिवत चुनाव की घोषणा की  यादराम जोशी ने अध्यक्ष पद हेतु पुनः नर नारायण जमदग्नि का प्रस्ताव रखा जिसका  रामप्रसाद  जोशी के समर्थन के साथ ही संपूर्ण समाज ने करतल  ध्वनि व दोनो हाथ उठाकर प्रसन्नता पूर्वक समर्थन किया।

जिस पर अध्यक्ष नर नारायण जमदग्नि ने समाज से क्षमा मांगते हुए इस पद हेतु किसी नये नाम पर विचार करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष नर नारायण जमदग्नि ने कहा की  मै लगातार तीन बार अध्यक्ष रह चुका हूं। अपने नैतिक निर्णय पर दृढ रहूंगा। समस्त समाज ने उनके कार्यकाल को समाज का स्वर्णिम काल बताते हुए उनके समाज के प्रति  समर्पण व नैतिक त्याग भावना का सम्मान करते हुए  यादराम जोशी  ने  उनके ही सुपुत्र समाज के कर्मठ युवा आशुतोष जमदग्नि को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन का प्रस्ताव रखा।

जिस पर संपूर्ण समाज की सहमति से  निर्वाचन पर्यवेक्षक राम अवतार बढ़ाडरा ने इस पद पर आशुतोष जमदग्नि सुपुत्र पंडित नर नारायण जमदग्नि को अ.भा. खांडल विप्र महासभा शाखा  फुलेरा का निर्विरोध,सर्वसम्मत से अध्यक्ष घोषित किया। घोषणा के बाद नवीन अध्यक्ष का माला एवं साफा बंधवाकर अभिनंदन कर  गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस खांडल भवन से निकालकर परशुराम सर्किल पर जाकर भगवान परशुराम स्वरूप फरसा पूजन किया गया। तथा चुनाव अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष जमदग्नि को पद  व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि यही विश्वास कृपा व आशीर्वाद सदा बनाए रखने की प्रार्थना समाज से करते हुए श्री खांडल विप्र भवन फुलेरा में 21 बेड मय गद्दा चद्दर तकिया सहित हेतु 71000 अक्षरे इकेहतर हज़ार की राशि प्रदान करी, जिस पर समस्त समाज ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण भारतवर्ष का सबसे कम उम्र का शाखा सभा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित  करने पर समस्त फुलेरा खांडल समाज को बधाई दी। परशुराम प्रसादी के पश्चात  अध्यक्षिय धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया ।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now