
फुलेरा (दामोदर कुमावत) ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन (AIRPWF) के आव्हान पर आठवें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ रेफरेन्स में पेंशन रिवीजन का क्लॉज़ सम्मिलित नही किये जाने के विरोध में रेलवे स्टेशन परिसर में रैली निकालकर रेलवे पेंशनर ने रोष जाहिर किया इस अवसर पर एन डब्लयू आर ई यू के महामंत्री मुकेश माथुर, पेंशनर फेडरेशन के जोनल महामंत्री आर के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष महेश सहाय, कोषाध्यक्ष विनीत मान ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि वेतन आयोग के समय पेंशन रिवीजन होता आया है, अब कोई नई परम्परा लागू करना पेंशनर के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर को एकजुटता के साथ आवाज उठानी होगी और संघर्ष के लिए कमर कासनी होगी। विरोध प्रदर्शन के बाद यूनियन कार्यालय में एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से अवतार सिंह अध्यक्ष, मुकेश चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष, एस के माथुर मंडल मंत्री, मानवेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष, एस के पारीक, नौनिहाल सिंह, महादेव मीना, जे एन मीना, कालूसिंह गुर्जर, डी के त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी बनाये गए।मीटिंग में यह भी तय किया गया कि केंद्रीय रेलवे अस्पताल में मरीज विशेषकर पेंशनर को आ रही समस्याओं के निराकरण कराने के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन के मामले में प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे।

Author: aapnocitynews@gmai.com





