[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

एमटीबी जयपुर 5 वां संस्करण 2025 का आयोजन। हेरिटेज मीट्स वाइल्डरनेस की थीम पर आयोजन किया गया।

SHARE:


कार्यक्रम यादगार पलों के साथ सफलतापुर्वक संपन्न हुआ: शशि किरण
फुलेरा (दामोदर कुमावत) साइक्लिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 6 व 7 दिसंबर 2025 को एमटीबी जयपुर के 5वें संस्करण का आयोजन किया गया। यह संस्करण “हेरिटेज मीट्स वाइल्डरनेस” थीम पर आयोजित किया गया। राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की भावना के दो दिवसीय आयोजन ने प्रतिभागियों एवं दर्शकों को यादगार अनुभव प्रदान किया।


कार्यक्रम की शुरुआत 6 दिसंबर को वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुर में हुई, जहां रोमांचकारी शॉर्ट सर्किट रेस से आयोजन की शुरूआत हुई। लगभग 100 साइकिलिस्टों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस इंवेट को वर्ल्ड ट्रेड पार्क का विशेष सहयोग प्राप्त था। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के अश्विन ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में भी उत्तराखंड की प्रियंका प्रथम स्थान पर रहीं। जर्मनी की सिल्के और जयपुर की डॉ. मोनिया ने महिला वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में अर्नव (जयपुर) और शिवेश (दिल्ली) ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि दूसरे दिन मुख्य रेस का आयोजन जयपुर के जल महल से शुरू होकर आमेर किले की भव्यता के बीच से गुज़री और फिर नाहरगढ़ जैविक उद्यान तक पहुंच कर समाप्त हुई। 20 किमी (एमेच्योर) और 50 किमी (एलीट) श्रेणियों की रेस में 140 से अधिक साइकिलिस्टों ने भाग लिया।फ्लैगऑफ के.सी. मीणा आईएफएस,एपीसीसीएफ द्वारा किया गया। संस्करण में  मिस यूनिवर्स आंध्र प्रदेश चंदना जय राम ने अतिथि राइडर के रूप में सहभागिता की।दिन 2 की रेस में पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के अश्विन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिल्ली के शिवेश और जयपुर के दक्ष सलोइया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में जर्मनी की सिल्के ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि प्रियंका (उत्तरा खंड) और उर्मिला (बीकानेर) ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।7 दिसंबर आयोजित समापन समारोह में आईएफएस   के.सी. मीणा,उ.प.रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण, और दलीप सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि  मीणा और शशि किरण अपनी सक्रिय फिटनेस जीवनशैली और साइक्लिंग के प्रति समर्पण के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। अपने-अपने प्रशासनिक दायित्वों के बावजूद वे नियमित रूप से रनिंग और साइक्लिंग करते हैं और इन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक भी प्राप्त किए है। प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को Firefox Bikes द्वारा साइकिल पुरस्कार रूप में प्रदान की गईं  और Riding Octopus Cycle Circle की ओर से विशेष उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम को RTDC का सहयोग मिला, जो प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, वेदांता केर्न ऑयल एंड गैस, पुरातत्व विभाग, वन विभाग और नाहरगढ़ जैविक उद्यान का विशेष योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 12-13 राज्यों के प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य रहा।
एमटीबी जयपुर 5वां संस्करण न केवल एक स्पोर्ट्स इवेंट था, बल्कि यह जयपुर की समृद्ध विरासत और अरावली की प्राकृतिक वाइल्डरनेस को अनुभव कराने वाला एक अनोखा मंच भी बना। इस वर्ष का आयोजन “हेरिटेज मीट्स वाइल्डरनेस“ पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुआ और यादगार पलों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now