
विराट व भव्य प्रभातफेरी 14 अगस्त को प्रातः 5.15 बजे श्रीरघुनाथजी के बड़ा मंदिर से लक्षमनगढ के मार्गो से होते हुए लालकुआं दुर्गा पूजा स्थल तक।
लक्ष्मणगढ़ 11अगस्त। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य गोवत्स श्रीराधाकृष्ण महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से एक बार फिर लक्षमनगढ में विशाल प्रभातफेरी महाराजश्री के सानिध्य में निकाली जाएगी।

करीब दो वर्ष पूर्व यहां के रामलीला मैदान मे ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर चुके परम पूज्य गोवत्स श्रीराधाकृष्ण महाराज की प्रेरणा से लक्षमनगढ में करीब 14 स्थानों में प्रभातफेरी नियमित व अनवरत रूप में निकली जा रही है। जिनमें सैनी माली बालाजी मंदिर, गट्टे वाला बालाजी, रामदेव मंदिर,चावली माता मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर, सत्यनारायण भगवान का मंदिर, सोढानी बालाजी मंदिर,श्री रतिनाथ का जाव, श्याम मंदिर, काबरा की कुई बालाजी मंदिर, गणेश जी का मंदिर,सैन मंदिर, ब्रह्मानंद आश्रम बगीची, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास आदि संस्थानों से प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
यहां 14 अगस्त को प्रातः 5 बजे श्रीरघुनाथ जी महाराज के दर्शन कर महंत अशोक दास महाराज का आशीर्वाद लेकर मंदिर परिसर से प्रातः 5 .15बजे प्रभातफेरी रवाना होकर बजाजों की गली से होते हुए, पुराने बस स्टैंड, गणेश जी का मंदिर, चौपड़ बाजार, मुरली मनोहर मंदिर, परशुराम सर्किल से स्टेशन रोड़ पर से पक्की प्याऊ ,कबूतरिया कुआं व खाटू की कुई होते हुए लाल कुआं दुर्गा पूजा स्थल पहुंचेंगी। जहां महाराजश्री श्रद्धालु भक्तों को प्रवचन देंगे। जबकि प्रवचन समापन के बाद पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु भक्त महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर महाराजश्री के कर कमलों से प्रसाद ग्रहण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रभातफेरी को लेकर महाराजश्री के भक्त, शिष्य व अनुयाई काफी उत्साहित हैं तथा लगातार श्रद्धालुओं से संपर्क कर महिलाओं को प्रभातफेरी में बड़ी संख्या है शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लक्षमनगढ की पावन धरा पर महाराजश्री 14 अगस्त को प्रातः 5 बजे तीसरी मर्तबा कदम रखेंगे तथा नगर के मुख्य मार्गों से दूसरी बार प्रभातफेरी निकालेंगे।


Author: Aapno City News
