
अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा शाखा फुलेरा के सानिध्य में श्री खांडल समाज मातृशक्ति का लहरिया कार्यक्रम नरेना रोड स्थित श्रीखांडल विप्र भवन पर विधिवत संपन्न हुआ। सर्वप्रथम गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सभी महिलाओं का द्वार पर तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और अतिथियों का सम्मान कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कृत किया गया।

वहीं झूला महोत्सव में सभी मातृ शक्तियों ने आनंद के साथ संपन्न किया। इस अवसर पर श्रीमती ललिता देवी पत्नी श्री सत्यनारायण रिणवा निवासी मिश्रा कॉलोनी फूलेरा कि ओर से एक वाटर कूलर भवन हेतु भैट किया गया। मंडल समाज की ओर से श्रीमती ललिता देवी एवं समस्त रिणवा परिवार का हार्दिक सम्मान व आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन दिव्यांशी खांडल एवं लक्षिता शर्मा ने किया।कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। तथा कार्यक्रम को विधिवत रूप से समापनकिया गया


Author: Aapno City News
