
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई के महानायक थे बिरसा मुंडा: प्रेमचंद वर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत)ऑल इण्डिया एस सी एस टी रेल्वे एम्पलाईज एसोसियेशन, शाखा फुलेरा कीओरसे विश्व आदिवासी दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा जी एवं बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, पुष्पमाला पहना कर पुष्पांजलि अर्पित की।

विश्व आदिवासी दिवस पर पर्यावरण को बचाने और विश्व को प्रदूषण मुक्त करने के लिए रेल्वे स्टेशन, फुलेरा पर वृक्षारोपण करके उन्हें पालने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगठन अतिरिक्त मंडल सचिव प्रेमचंद वर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड राज्य में जन्मे बिरसा मुंडा ने, देश को अंग्रेजी हुकूमत से निजात दिलाने में देश के साथ आदिवासियों को भी एक नारा दिया था,जल जमीन और जंगल यह हमारा है हम इनके रक्षक हैं,

वर्मा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा वास्तव में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई के महानायक थे। उन्होंने आदिवासियों के साथ-साथ देश के लिए भी अपनी कुर्बानी दी है हमें उनके बताएं राह पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार, शाखा अध्यक्ष एच के मीना,UPRMS शाखाअध्यक्ष मनीष शर्मा, सेवा सिंह, बी एल सरोज, गणेश पूरी, कृष्णकान्त कुमावत, जितेन्द्र जांगिड, बद्री नारायण मीना, गिरिराज प्रसाद मीना, रिसाल गुर्जर, सीताराम मीना सहित एसोसियेशन के कार्यकर्ता ने भाग लिया।


Author: Aapno City News
