

मेड़ता पंचायत समिति के ग्राम देशवाल में स्वर्गीय ठाकुर अभय सिंह भोमिया की बारहवीं पुण्यतिथि पर परंपरा के अनुसार हरिजन समुदाय को विशेष न्यौता देकर भव्य राजशाही सम्मान और उपहार प्रदान किए गए।
स्व० अभय सिंह भोमिया के पुत्र विजयसिंह भोमिया ने बैण्ड-बाजे के साथ गाजे-बाजे के बीच हरिजन के घर जाकर आदरपूर्वक लवाजमा से उन्हें अपने घर लाया। मुख्य उपस्थितियों में सरपंच भंवरसिंह, विधायक रेवतराम डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, ग्राम विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष अर्जुन राम कासनियां सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद थे।
परंपरा के अनुसार हरिजन को गाजे-बाजे के साथ बधावणा कर लाया गया, जहाँ विजयसिंह भोमिया ने अपने हाथों भोजन करवाया और सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि, वस्त्र एवं रेजा बिछाकर उनका आदर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में फूलों की वर्षा भी हुई, जिससे माहौल अत्यंत श्रद्धापूर्ण बना।
ग्रामीणों ने इस प्राचीन परंपरा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सामाजिक मेलजोल और भाईचारे का संदेश दिया। यह आयोजन गांव की एकता और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का प्रतीक है।


Author: Aapno City News
