
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में बुधवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्त माल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि” ज्युं राखे त्युं रहेंगे, अपने बल नाहीं, सब तुम्हारे हाथ है, भाज तत जाहिं।

“स्वामी जी ने बताया कि दादू जी कहते हैं कि साधक आत्मा से प्रभु को पुकारता है ,जैसे आप हमको रखोगे उसी प्रकार प्रसन्न रहेंगे, चाहे सुख हो या दुख हो हमारा शारीरिक बल व बुद्धि बल आपके सामने नहीं चलता सब कुछ आपके ही हाथ में है।

जीव के प्रारब्ध कर्म है।आपकी समर्थता सर्वव्यापी है। आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया कि चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान संत रामप्रकाश स्वामी केसानिध्य में बुधवार को महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दर्जनों नर , नारियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
