[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

नोदल भवन पर शिवपुराण कथा में अष्टम दिवस हनुमान लीला।

SHARE:


कथा में श्री लक्ष्मी नारायण की जीवंत झांकी रही मुख्य आकर्षण।
एक बार शिव पुराण कथा सुनने से जीवन सफल हो जाता है।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर परम ब्रह्म  भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण महात्यम कथा मंगलवार को  प्रयागराज से पधारे पं. कृष्ण देव  महाराज ने अष्टम दिवस पर शिव महापुराण कथा महात्यम में भगवान शंकर का शतरुद्री अवतार कथा, एकादशी का महत्व,एकादशी को अन्न वर्जित है,

कथा में नंदीश्वर का अवतार, हनुमान जी अवतरण एवं बाल लीला, राम हनुमान मिलन, सुग्रीव को राम से मिलना, सीता माता की खोज, लंका दहन, लंका से लौट कर श्री राम को चूड़ामणि देना सहित कथा का बड़ा मार्मिक एवं संगीत मय वृत्तांत सुनाया गया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्तगण झूम उठे, महा आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजन कर्ता नोदल परिवार की ओर से आयोजित शिव पुराण कथा में सैकड़ो नर नारी उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रवन लाल नोदल , एमपीएस धन्नालाल नोदल, रमेश नोदल सहित परिवारजनों एवं रामलीला निदेशक राजेश शर्मा ,आर्टिस्ट रूप कुमावत, गणपत लाल कुमावत सहित कस्बे के गण मान्य श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित रहे।कथा का आयोजन 7 अगस्त तक होगा। पधार कर धर्म लाभ उठाएं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now