
वाल्मीकि समाज मेड़ता सिटी की ओर से उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी के मेड़ता आगमन पर स्वागत किया और समाज के लिए सामुदायिक भवन एवं छात्रावास की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा I मेड़ता सिटी में अभी तक वाल्मीकि समाज का सामुदायिक भवन नहीं है I समाज की ओर से आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक सुनील सर्वटे, एडवोकेट सुभाष चौहान, पार्षद कानाराम अटवाल, राहुल वाल्मीकि, बबलू तेजी आदि लोगों ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर इसकी मांग की और ज्ञापन सौंपा I



Author: Aapno City News
