[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मीरा जयंती महोत्सव: तैयारियां अंतिम चरण में, प्रशासन और समिति ने संभाला मोर्चा

SHARE:

सात दिवसीय महोत्सव की संगीतमय तैयारी, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर प्रशासन की कड़ी नजर

मीरा बाई मंदिर सज-धज कर तैयार, संयुक्त मॉनिटरिंग से होगी पर्व की भव्य शुरुआत

मेड़ता सिटी।
मीरा के नाम, उमंगों का सप्ताह! पूरे शहर में इस बार मीरा जयंती महोत्सव सिर्फ तैयारियों या सजावट का नहीं, बल्कि आधुनिक व्यवस्था और सांस्कृतिक जागरण का उत्सव बन रहा है। मंदिर के प्राचीन आंगन में रंग-बिरंगी लाइटिंग, फूलों की झांकी और बहुरंगी मंडप—हर कोना तैयार है भक्तिभाव के स्वागत में।

प्रशासन और समिति की जोड़ी ने इस बार सुरक्षा व सुविधा का नया मानक तय किया—संयुक्त कंट्रोल रूम से निगरानी, खास मेडिकल टीम, सीसीटीवी की चौकसी, ट्रैफिक और पार्किंग के लिए फुल प्लानिंग। दीपदान में तैराकों की प्रॉपर टीम, अतिथियों के स्वागत के स्पेशल इंतज़ाम—हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी के लिए डेडिकेटेड वॉलंटियर मौजूद रहेंगे।

संघठन, सहयोग और टेक्नोलॉजी का यह संगम, मीरा महोत्सव को और खास बना रहा है—भक्ति, सुरक्षा और व्यवस्थाएं…तीनों तैयार!

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now