[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता सिटी में 521वें मीरा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 30 जुलाई से 6 अक्टूबर तक 7 दिनों तक बहेगी भक्ति रस की धारा

SHARE:

मेड़ता सिटी में भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त और सुप्रसिद्ध कवियत्री प्रथम पूज्या मीरा बाई का 523वां जन्मोत्सव उनकी जन्मस्थली और कर्म स्थली पर मनाया जाएगा। यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है और इस वर्ष भी 7 दिनों तक अखंड हरिकीर्तन, खड़ी सप्ताह और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मीरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 30 जुलाई 2025 को श्रावण सुदी 6 को रजत रेवाड़ी स्थापना और भव्य ध्वजा रोहण व शोभायात्रा के साथ होगा। 30 जुलाई 2025 को श्रावण सुदी 6 को प्रातः 09:15 बजे राजपूत समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दीपदान, महाआरती व नगाड़ा वादन महाआरती सांयः 07:15 बजे देवराणी तालाब पर होगी। पुष्कर के विद्वान पण्डितों द्वारा नगाड़ा बादन और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देशी व बिदेशी कलाकारों द्वारा मोहनलाल शर्मा, उमा शर्मा व रजत परिवार की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा।

01 अगस्त 2025 को श्रावण सुदी 8 को सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्थानीय विद्यालयों द्वारा रात्रिः 09:15 बजे आयोजित होगा। 03 अगस्त 2025 को श्रावण सुदी 9 को भक्ति संध्या प्रकाशदास महाराज, निवाई टोंक रात्रिः 09:15 बजे आयोजित होगी। 04 अगस्त 2025 को श्रावण सुदी 10 को भक्ति निशा अनुष्ठा और अनुष्का भटनागर एण्ड पार्टी रतलाम म. प्र. सौरव शर्मा, जयपुर रात्रिः 09:15 बजे आयोजित होगी।

05 अगस्त 2025 को एकादशी को विराट भजन संध्या प्रकाश माली रात्रि 09:15 बजे आयोजित होगी। इसके अलावा ध्वजारोहण ध्वजा केदारमल खण्डेलवाल द्वारा किया जाएगा। 06 अगस्त 2025 को श्रावण सुदी 12 को हवन एवं पूर्णाहुति हवन मुख्य यजमान : सत्यनारायण, मनोहर, किशन गोपाल, नरेन्द्र, सुरेश, राजेश एवं समस्त लाहोटी परिवार प्रातः 10:15 बजे आयोजित होगा। इसके बाद ठाकुरजी की रजत रेवाड़ी व शोभा यात्रा – स्वर ध्वति:-जितेन्द्र ब्रास बैण्ड, अजमेर सांयः 04:15 बजे आयोजित होगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now