[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

चातुर्मास कार्यक्रम,दादूवाणी सत्संग ज्ञान यज्ञ  जारी में। “राम नाम निज औषधि, काटे कोटी विकार । विषम व्याधि से….. “संत रामप्रकाश स्वामी।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में बुधवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्तमाल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि” राम नाम निज औषधि, काटे  कोटी  विकार । विषम व्याधि से उबरे , काया कंचन  सार ।

अर्थात महान संत दादूदयाल जी महाराज ने कहा है कि हमारे जीवन में परमात्मा का नाम भजना ऐसी औषधि है , जिससे करोड़ों विकार मिट जाते है। जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और काया पवित्र हो जाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् दादू वाणी का अनुसरण करने वाले प्राणी, का कल्याण होता है।  दादू आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया श्री दादू वाणी एवं भक्तमाल प्रवचन पश्चात महा आरती की गई।

इससे पूर्व आज बंशीलाल नराणियां की ओर से व्यास पीठ पूजन किया गया। कथा में आसपास एवं दूर दराज के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण, नर नारी उपस्थित रहे। प्रबंधक धर्मदास ने बताया कि चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान हर रोज श्री दादू वाणी एवं भक्तमाल की विभिन्न परमार्थ और जनउपयोगी कथाएं एवं प्रवचन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि यह महीना मानव जीवन में धर्म कर्म से औत प्रोत भक्ति एवं श्रद्धा भाव से लाभ उठाने का है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now