[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सिखवाल समाज ने श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, प्रतिभाओं का किया सम्मान

SHARE:

मेड़तासिटी में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव, समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

मेड़तासिटी, तेजाराम लाडणवा  सिखवाल समाज की ओर से श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव गुरुवार को मेड़ता सिटी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत भामाशाहों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जयंती अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सिखवाल समाज के लोग ड्रेसकोड में नजर आए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के बाद समाज के भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों के साथ सरकारी सेवाओं में चयनित युवा, भामाशाह व समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिखवाल समाज के अध्यक्ष मच्छराज सिखवाल ने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए व्याप्त कुरीतियों और नशा प्रवृत्ति पर रोक लगाने पर जोर दिया।

मच्छराज सिखवाल ने अपने भाषण में सामाजिक राजनीतिक शिक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक राजनीतिक शिक्षा हमें एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने में मदद करती है। यह हमें समाज में होने वाली समस्याओं को समझने और उनके समाधान में योगदान करने में सक्षम बनाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आएं और सामाजिक राजनीतिक शिक्षा को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान संरक्षक नैनुलाल पंडित, घनश्याम सिखवाल, मुख्य यजमान राधेश्याम व्यास, सुनील सिखवाल, भामाशाह राधेश्याम तिवारी, कन्हैयालाल उपाध्याय, ओमप्रकाश पंडित, देवकीनंदन तिवारी, श्यामलाल उपाध्याय, रामकिशन उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण व्यास, श्यामलाल व्यास, भैरूलाल, रामराज, सत्यनारायण, मुकेश पंडित, राधेश्याम, सूरज, कमल, रामनिवास, युवा अध्यक्ष रमेशचंद्र सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव की बधाई दी और समाज के विकास के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक करने के लिए समाज के लोगों ने आयोजकों को बधाई दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now