

गुरु पूर्णिमा के अवसर छतरी पर पूजन एवं विद्यालय में गुरुजनों एवं समाज सेवीयो का सम्मान किया जाएगा
मेड़ता, [तेजाराम लाडणवा] नागौर जिले के पूर्व सांसद स्वर्गीय भंवर सिंह डांगावास की तेरवीं पुण्यतिथि “गुरुपूर्णिमा” के अवसर पर मेड़ता रिया रोड स्थित उनके खेत में बनी उनकी छतरी पर पूजन किया जायेगा। इसके अलावा प्रातः 9 बजे रा. उ. मा. विद्यालय डांगावास में गुरुजनो एवं समाज सेवको का सम्मान किया जायेगा।
इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डांगावास परिवार द्वारा करवाया जायेगा। जिला परिषद सदस्य संजीव डांगावास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन उनके पिताजी की पुण्यतिथि पर अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


Author: Aapno City News
