

रेलवे जमीन अधिग्रहण और फसल बीमा क्लेम के मुद्दों पर संघर्ष
मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने रेलवे जमीन अधिग्रहण के नाम पर कौड़ियों के भाव जमीन लूटने के विरोध में और फसल बीमा क्लेम खरीफ 2023 खरीफ 2024 तथा अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने अपना टेंट स्थाई रूप से लगा दिया है और अब यह आर पार की लड़ाई बन गई है।
किसानों की मांगें:
- रेलवे जमीन अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए।
- फसल बीमा क्लेम खरीफ 2023 और खरीफ 2024 का भुगतान तुरंत किया जाए।
- अन्य मुद्दों का समाधान किया जाए जो किसानों के हितों से जुड़े हुए हैं।
किसानों का संकल्प:
किसानों ने संकल्प लिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। यह लड़ाई अब आर पार की हो गई है और किसानों ने अपना मान सम्मान अपने हाथों में ले लिया है।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुशील रियाड सोगावास ने कहा है कि यह लड़ाई किसानों के हक और अधिकार के लिए है और अब यह तय करना है कि किसान समाज का नया सूर्य उदय होगा या हमेशा के लिए लड़ाई का अंत हो जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे सोच समझकर निर्णय लें और अपने अधिकारों के लिए लड़ें।


Author: Aapno City News
