
फुलेरा(दामोदर कुमावत)कस्बे के श्री राम नगर स्थित माली सैनी समाज भवन में माली समाज संस्थान फुलेरा की आमसभा का आयोजन मंगलवार सांयकाल को किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्री बाई फुले के छायाचित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष गणेश खडोलिया ने विगत एक वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था को 2024-25 में विभिन्न स्त्रोतों से 11,27,914 रुपए की आय प्राप्त हुई। जिसमें से 8,32,917 रुपए विभिन्न मदों के अंतर्गत व्यय हुए। वर्तमान में संस्था के पास 2,94,997 रुपए शेष है। जो संस्था द्वारा भवन के विकास कार्यों पर खर्च किया जाना प्रस्तावित है। आगे सभी ने समाज उत्थान को लेकर अपने विचार रखें।

अंत में माली सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज को संगठित व सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का आह्वान किया। इस मौके पर संत रामपाल महाराज, शिक्षाविद बी सी माली, शेष नारायण सैनी, रामकृष्ण माली, रामजीलाल सैनी,राजेंद्र इंदौरा,सुरेश सांखला, कैलाश पापटवान, चंदशेखर गढ़वाल,श्यामलाल सैनी, प्रेम चन्द बड़ीवाल, सुनील सैनी, बाबूलाल अजमेरा, हीरालाल, जितेंद्र गढ़वाल, ओमप्रकाश, सहित समाज के कई गणमान्य प्रबुद्धजन मौजूद रहें।


Author: Aapno City News
