[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता के लाल ने अंतरराष्ट्रीय योगा खेल में जीता सिल्वर मेडल ,योगा क्लास में गुरु की आज्ञा से मिला सफलता का मार्ग

SHARE:

योगा क्लास में गुरु की आज्ञा से मिला सफलता का मार्ग

अंतरराष्ट्रीय योगा खेल में जीता सिल्वर मेडल

मेड़ता शहर के निवासी भरत सोनी ने अपनी मेहनत और गुरु की आज्ञा से अंतरराष्ट्रीय योगा खेल में सिल्वर मेडल जीतकर मेड़ता शहर का नाम रोशन किया है। भरत सोनी ने 2022 में सुमित सिंह रावत के सानिध्य में योगा क्लास प्रारंभ की और गुरु की आज्ञा के अनुसार बताए हुए मार्गदर्शन में चलते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

भरत सोनी ने 2022 में 15-20 बच्चों के साथ योग के क्षेत्र में कदम बढ़ाया और अपने प्रथम 2023 में जिला स्तरीय कुचामन में आयोजित योगा कंपटीशन में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने स्टेट लेवल पर जोधपुर, गंगानगर और अन्य कई जगह आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेकर कई अवार्ड प्राप्त किए।

अब भरत सोनी ने महाराष्ट्र के मुंबई के जूही इलाके में आयोजित इंटरनेशनल योगा खेल में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस टूर्नामेंट में कई देशों के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया था और भरत सोनी ने अपना हुनर दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीतकर संपूर्ण मेड़ता ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है।

भरत सोनी शिक्षा के साथ-साथ अपने घर पर भी योगा क्लास चलाते हैं। उनके पास मेड़ता के अनेक बालक और बालिकाएं योग क्लास लेने के लिए पहुंचते हैं। भरत सोनी ने बताया कि योग प्रत्येक बालक, बालिका और हर उम्र के व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है। आजकल खान-पान और व्यस्त जिंदगी के चलते हुए जीवन को खुशहाल और तंदुरुस्त रहना है तो प्रत्येक व्यक्ति को योगा करना अनिवार्य है।

भरत सोनी ने कहा कि जो व्यक्ति योग नियमित करता है, उनके शरीर के साथ-साथ जीवन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। आज के समय की सबसे बड़ी मांग योग है और युवाओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है यदि वे नियमित योग करें। भरत सोनी की इस उपलब्धि से मेड़ता शहर में खुशी की लहर है और सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनकी इस सफलता का श्रेय उनके गुरु सुमित सिंह रावत और उनके माता-पिता को दिया जा रहा है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now