[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

राजपुरोहित समाज मेड़ता पट्टी की आम सभा संपन्न

SHARE:

*छात्रावास के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए*

राजपुरोहित समाज मेड़ता पट्टी की आम सभा संपन्न

तेजाराम लाडणवा

मेड़ता सिटी, 15 जून। राजपुरोहित समाज मेड़ता पट्टी की आम सभा का आयोजन आज स्थानीय स्थल पर किया गया, जिसमें अध्यक्षता गोवर्धन सिंह जी कोटडिया ने की। आम सभा में कोषाध्यक्ष भारत सिंह मोररा ने 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

आम सभा की शुरुआत गुरुदेव श्री श्री गुरुदेव 1008 श्री खेताराम जी महाराज, शिक्षा सारथी आत्मानंद जी महाराज और छात्रावास के संस्थापक स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी की समक्ष दीप प्रज्वल करके की गई।

राजपुरोहित छात्रावास के विकास समिति के सचिव हीरसिंह ने बताया कि आमसभा में निम्न निर्णय सर्व समिति से लिए गए, जिसमें छात्रावास परिसर टीन शेड निर्माण, छात्रावास कार्यालय का जीर्णोद्धार सहित छात्रावास के विकास संबंधित निर्णय लिया गया।

आमसभा में समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें मोड़ सिंह, भीखसिंह, कान सिंह, प्रभु सिंह, सुगन सिंह जसनगर, सुगन सिंह मोररा,  धन सिंह, शिव सिंह चंपा खेड़ी, शिव सिंह पांच डोलिया, देवी सिंह, लक सिंह, दलपत सिंह चावंडिया, जीवराज सिंह राजपुरोहित, जिवराज सिंह, दिलीप सिंह नोरवा आदि प्रमुख थे।

आम सभा में पुष्कर के राजपुरोहित समाज कार्यकरणी के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह निम्बोल और कोषाध्यक्ष बाबू सिंह सांगावास भी उपस्थित रहे। भोजन प्रसादी की व्यवस्था कान सिंह सावतोत के परिवार टुकलीया की तरफ से की गई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now