[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

जाम्भाणी संस्कार शिविर में बच्चों ने दिखाई उमंगव , 58 बच्चों का रजिस्ट्रेशन ,जीवरक्षा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ने किया अवलोकन

SHARE:

जाम्भाणी संस्कार शिविर में बच्चों ने दिखाई उमंगव , 58 बच्चों का रजिस्ट्रेश
धर्म ज्ञान को हासिल करने के लिए बच्चे ले रहे हैं कक्षाएं , जीवरक्षा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ने किया अवलोकन
20 दिवसीय शिविर में बच्चों को कंठस्थ करवाए जा रहे हैं  , 5 आरतियां, 6 मंत्र और 29 धर्म नियम


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा )
मीरा नगरी मेड़ता सिटी के निकटवर्ती ग्राम चकढ़ाणी गांव स्थित गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर में चल रहे जाम्भाणी संस्कार शिविर में बच्चों में धर्म ज्ञान को हासिल करने के लिए उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शिविर में अब तक 58 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो 29 धर्म नियमों का ज्ञान हासिल करने के लिए कक्षाएं ले रहे हैं।

जीवरक्षा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने शिविर का अवलोकन किया और बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह शिविर की बहुत ही अच्छी शुरूआत है और शिविर प्रभारी शिक्षाविद् हनुमानराम विश्नोई के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।

शिविर में बच्चों को सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 बजे तक 5 आरतियां, एक धुन, 6 मंत्र और 29 धर्म नियम अनिवार्य रूप से कंठस्थ करवाए जा रहे हैं। शिविर के अंतिम दिन प्रत्येक सहभागी को सबके सामने खड़े होकर कंठस्थ पाठ्यक्रम सुनाना होगा और शिविर समापन से एक दिन पहले लिखित परीक्षा होगी।

शिविर में प्रिंस, रेणुका, मोनिका, कौशिक, अमित, शुभजीत, सुमित, दीपिका, कुलदीप, निकिता, नेहा, आयुष, उमेश, सुमित, कपिल, पल्लवी, आस्था, लक्षिता सहित बालक-बालिकाएं प्रतिदिन 4 घंटे कक्षाएं ले रही हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now