
नागौर जिले की रिया बड़ी में हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार
मेडतासिटी तेजाराम लाडणवस
मेड़ता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल थानवी ने नागौर जिले की रिया बड़ी में 141वीं लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने बताया कि उनकी माताजी स्वर्गीय शोभा देवी मेमोरियल सेवा समिति के तत्वाधान में यह कार्य लंबे समय से कर रहे हैं और अब तक 141 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।
थानवी ने बताया कि पादू थाने के एएसआई सुखराम ने उन्हें सूचना दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और उसका कोई नातेदार या रिश्तेदार नहीं है। थानवी ने मौके पर पहुंचकर रिया बड़ी हॉस्पिटल में डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाकर मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करवाया।
थानवी ने बताया कि वह नागौर जिले में कहीं भी कोई अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर उसका अंतिम संस्कार उसके धर्म के अनुसार विधि विधान से करवाते हैं। इसके अलावा, वह मृत व्यक्ति की अस्थियों को हरिद्वार में अपने स्वयं के पंडित के साथ बैठकर तर्पण करवाते हैं ताकि मृत आत्मा को शांति मिल सके।
इस मौके पर पुलिस पादू थाने के एएसआई सुखराम, रिया बड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष गिरधारी लाल, रिया बड़ी हॉस्पिटल के मनोज बाबूलाल बिश्नोई एवं अन्य ग्रामीण लोगों ने अपना सहयोग दिया।



Author: Aapno City News
