[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

जीवन में अच्छे काम करो और अमर बनो : संत पांचाराम महाराजधाँधलास में संत प्रवृत सागरदान गाडण स्मृति 43 वॉ वार्षिक सत्संग आयोजन

SHARE:

मेड़ता सिटी : खेजड़ा धाम महंत संत पांचाराम महाराज ने धाँधलास ग्राम में संत पृव्रत स्व. सागरदान गाडन स्मृति में आयोजित 43 वें वार्षिक सत्संग में कहा कि जीवन में अच्छे काम करने वाले लोग अमर बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ सुखरत काम करते रहना चाहिए, क्योंकि जीवन का कोई भरोषा नहीं है।

संत पांचाराम महाराज ने कहा कि जो लोग अपने जीवन में अच्छे काम करते हैं, वे मरने के बाद भी युगो-युगों तक अपने पुण्य कार्यों में अमर रहते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में अच्छे काम करें और समाज की सेवा करें।

इस अवसर पर आयोजन मंडल के गोपाल सिंह चारण, घनश्याम सिंह, डूंगरदान, खेमदान, दयाराम कसवा, पूर्व सरपंच राजेंद्र कस्वां, मदनसिंह राजपुरोहित, चेतन कमेडिया, हिमांशु कस्वां, करण सिंह राजपुरोहित, धारुराम कुड़िया, सवाई सिंह राजपुरोहित, हिमांशु चारण, अंशुमान चारण, रामावतार दाधीच, दिनेश छाबा, ईश्वर कुमावत, प्रियंका चारण, मंजू व्यास, दिनेश बोहरा, विसनाराम प्रजापत, रामरतन कमेडिया, महेंद्र खिडिया, अर्जुन खिडिया, संजय चौधरी, हनीफ मोहम्मद, महिपाल बेड़ा, मनीष कुमावत सहित अनेक श्रद्धांलू मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now