[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

श्रीवनखंडी धर्मार्थ ट्रस्ट पुष्कर के महंत बालक दासजी की चरण पादुका का लोकार्पणनए पीठाधीश्वर अवध बिहारी दास जी को विधिवत चादर ओढ़ाई गई

SHARE:

श्रीवनखंडी धर्मार्थ ट्रस्ट पुष्कर के महंत बालक दासजी की चरण पादुका का लोकार्पण
नए पीठाधीश्वर अवध बिहारी दास जी को विधिवत चादर ओढ़ाई गई

कल रविवार को कालाबड बालाजी पशुपति नाथ मंदिर परिसर में श्रीवनखंडी धर्मार्थ ट्रस्ट पुष्कर के महंत बालक दासजी की चरण पादुका का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उनके स्थान पर नए पीठाधीश्वर अवध बिहारी दास जी को विधिवत चादर ओढ़ाई गई।

महंत बालक दासजी के परलोक गमन के बाद उनके अनुयायियों और संतों ने इस पावन अवसर पर उपस्थिति दी। चतुर्समप्रदाय और निर्वाणी अखाड़े सहित अजमेर, मेवाड़ और मारवाड़ मंडल के हजारों संत और बाबा इस अवसर पर मौजूद थे।

समारोह में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और परसादी का वितरण किया गया। महंत बालक दासजी की यादें और उनकी दी गई शिक्षा अब उनके अनुयायियों के लिए अनमोल धरोहर हैं। उनके दिखाए गए सन्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now