[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

कोबरा साँप का रेस्क्यू कर किया उपचार।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) ग्राम आकोदा से फुलेरा में संचालित संस्था एनिमल वेलफेयर के संस्था अध्यक्ष रोशन कुमावत को कॉल कर बताया गया कि उनके घर बहुत बड़ा साँप आ गया है। जिससे सभी परिवार के सदस्य डरे हुए है सूचना पर संस्था अध्यक्ष रोशन कुमावत ने जाकर कोबरा साँप का रेस्क्यू किया,

जो कि घायल अवस्था मे था साँप को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय फुलेरा  लाकर उपचार करवाया उपचार के दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश कुमार गर्ग, पशुधन निरीक्षक लोकेश दम्बीवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी सीताराम नागा, पशुधन निरीक्षक पुरणमल वर्मा,पशुधन निरीक्षक योगेश कुमावत, पशु चिकित्सा कर्मचारी महासंघ, राजस्थान के प्रदेश सचिव कमल चौधरी, पशु परिचर विष्णु जाजोटर, दीपक, गणेश बंजारा मौजूद रहे । संस्था अध्यक्ष रोशन कुमावत ने  लोगो को बताया की  कोबरा सांप में न्यूरोटॉक्सिन नामक जहर होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और समय पर चिकित्सा उपचार नही मिलने की वजह से इंसान की मौत हो जाती है। और जीवों को बचाने में हमारा सहयोग करे इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 8769732343 पर कॉल कर रेस्क्यू के लिए सूचना करें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now