[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

वैश्विक ताकत बनकर उभर रहा भारत : श्री बागडे

SHARE:

नागौर, 20 मार्च। राजस्थान राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने गुरुवार को नागौर पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया और विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।

राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है। यहां के शूरवीरों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से मातृभमि की रक्षा की है। हम सभी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प में सहयोग दें और हमारी पीढ़ी को बौद्धिक रूप से मजबूत करें।

मुख्य बिंदु

  • शिक्षा नीति का बेहतरीन क्रियान्वयन: राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का बेहतरीन क्रियान्वयन करें और भावी पीढ़ी को बौद्धिक रूप से सुदृढ़ करें।
  • हरियालो राजस्थान अभियान: राज्यपाल ने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पौधे लगाए तथा घने जंगल के रूप में विकसित करें।
  • जिले में औद्योगिक विकास: राज्यपाल ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास को गति मिले और अधिकाधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
  • विभागीय योजनाओं की समीक्षा: राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एडीसी प्रवीण नायक नूनावत, सीईओ रविन्द्र कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now