[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

श्री श्रृंगार ब्यूटी पार्लर एवं राम पैराडाइज कीओर सेआयोजित फागोत्सव में झूमी महिलाएं।

SHARE:


मनमोहक फाग गीतों व संगीत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ठूमके लगाने पर किया मजबूर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री शृंगार हर्बल ब्यूटी पार्लर व राम पैराडाइज के संयुक्त तत्वाधान में नरेना रोड स्थित राम पैराडाइज  पर 6 मार्च को  फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य दरबारआर्टिस्ट रूप कुमार बसंत कुमार द्वारा सजाया गया,
श्री शृंगार पार्लर संचालिका पूनम कुमावत ने बताया कि फाग महोत्सव के दौरान विभिन्न व रोचक प्रतियोगिताआयोजित की गई,जिसमें राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता विशेष रूप से बच्चों के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को और उत्साहित बना दिया।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मैजिशियन आंचल कुमावत ने शिरकत कर उपस्थित जनसमूह कोअपने करतब दिखा कर मोहित किया। फागोत्सव कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे श्री गणेश पूजन के साथ शुरू किया गया जो सांय 5:15 बजे आरती के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने राधा कृष्ण की जीवंन्त झांकियों में भाग लेने वाले बच्चों को आयोजकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। रैंप पैराडाइज पर आयोजित इस कार्यक्रम में दूर दराज से सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने भाग लेकर सफल बनाया,

फागोत्सव में गायकार रमेश बीजारण्या, कैलाश सैनी, योगेशमंडावरिया,गुड्डी कुमावत संतोष कुमावत, कमला सैनी, कुसुमबंसल,शोभा गुर्जर,भगवती कुमावत, सुमन कुमावत सहित महिलाओं ने विभिन्न धुनों पर फाग गीतो एवं मनमोहन संगीत की छटा बिखेरी।फाग महोत्सव आयोजन कर्ता एवं संचालिका पूनम कुमावत ने बताया कि यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत को मनाने एवं समृद्ध करने का एक अवसर है,जिससे आने वाली पीढ़ी को जागृत करना होगा।

इस अवसर पर कुमावत समाज अध्यक्ष किशन लाल कुमावत, महेश कुमावत, गणपत लाल जालांधरा, भगवान सहाय किरोड़ीवाल, रामनारायण कुमावत,रामजीलालपापटवान, अनिल जांगिड़, हेमंत कुमावत, रतनलाल पारमवाल, नरेंद्र कुमावत,कानू कुमावत, राजू कुमावत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now