[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

ऐतिहासिक व पौराणिक धार्मिक नगरी सांभर  में हुआ रॉयल हेरिटेज केफे का शुभारंभ।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
शाकंभरी कॉलेज रोड पर स्थित साल्ट लिमिटेड गेट के सामने काजीपुरा के  चैनसुख  कुमावत ने रॉयल हेरिटेज कैफे का शुभारंभ किया जिसका उद्घाटन फीता काटकर आदर्श  ग्राम पंचायत काजीपुरा   के कर्मठ सेवाभावी और जन-जन के चहेते सरपंच नवरतन कुमावत ने किया इस अवसर पर फार्मासिस्ट भागचंद भुरोदिया प्रभाती लाल ,हनुमान प्रसाद , गोपाल लाल कुमावत सहित अनेक गणमान्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी सांभर झील को राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित की है तथा सांभर झील विश्व प्रसिद्ध नमक की झील है यहां पौराणिक एवं ऐतिहासिक सम्राट पृथ्वी राज चौहान की कुलदेवी माता शाकंभरी का मंदिर,

पौराणिक ग्रंथों केअनुसार देवताओं की नानी देवयानी सरोवर, शर्मिष्ठा जैसे ऐतिहासिक स्थान यहां होने के कारण पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है ऐसे में रॉयल हेरीटेज कैफे की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसकी पूर्ति आज हो गई है इससे नवयुवकों को काफी सुविधा मिलेगी और इससे रोजगार का सृजन होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now